#3 एजे ली
एजे ली तीन बार रहीं पूर्व डीवा चैंपियन हैं और WWE के इतिहास में काफी समय से चैंपियन के रूप में हैं, लेकिन उनका रिंग करियर 2015 में ही खत्म हो गया, जिसके बाद WWE ने एजे ली की रिटायरमेंट के लिए घोषणा की। एजे ने ऑन स्क्रीन कोई भी इमोशनल स्पीच नहीं दी थी, ट्विटर पर अपने फैंस को थैंक्स कहने से पहले उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में रिवील कर दिया था कि वो इंजरी की वजह से अपनी रैसलिंग करियर यहीं खत्म कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल स्पाइन पूरी तरह से डैमेज हो गई है। कंपनी से रिटायरमेंट के दौरान एजे ली सिर्फ 28 साल की थी और उन्होंने सिर्फ 8 साल तक ही रैसलिंग की है। इसके बाद से उन्होंने अपनी अगले साल होने जा रही TV सिरीज के लिए मेमोयर्स लिखना शुरू कर दिया था।
Edited by Staff Editor