#5 डैनियल ब्रायन
डैनियल ब्रायन ने 2014 और 2015 में WWE के मेन इवेंट में अपनी दोबारा वापसी की थी, जब कंपनी के पास बहुत कम टॉप सुपरस्टार्स थे। ब्रायन ने WWE यूनिवर्स में जीत हासिल की थी, लेकिन WWE ने उन्हें रिंगर में भेजा, ताकि वो रैसलमेनिया 30 में WWE चैंपियनशिप हासिल कर सकें। ब्रायन को रैसलमेनिया 31 में अपनी वापसी और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल करने से पहले, वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। ब्रायन को इंजरी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें उस वजह से अपने टाइटल को गंवाना पड़ा। WWE के डॉक्टरों ने ब्रायन को रिंग में वापसी करने से बिल्कुल मना कर दिया था, जिसके बाद ब्रायन ने रिवील किया कि उन्हें अपने करियर में 10 बार इंजरी का सामना करना पड़ा। वहीं EEG के रिजल्ट में निकला कि उन्हें कई सारी दिक्कतें हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि WWE में ब्रायन अथौरिटी के रूप में अपनी वापसी की और ऑन स्क्रीन हमेशा दिखाई देंगे। लेखक- फिलिप मैरी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया