#4 क्रिस जैरिको
Ad
17 सालों पहले जब क्रिस जैरिको ने अपना डेब्यू किया तब उन्हें एक अड़ियल, WCW से आएं रैसलर के रूप से देखा जा रहा था। लेकिन फिर करीब एक दशक के बाद वो वैल्यू बढ़ी और उनका सम्मान भी काफी बढ़ा। WWE रोस्टर उनका सम्मान करने लगे। Y2J का रैसलिंग जगत पर काफी प्रभाव था। इसका सबूत हमे पिछले साल समरस्लैम 2016 पर देखने मिला जब ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन क् बुरा हाल किया और जैरिको, ऑर्टन के समर्थन में उतरे और बीस्ट को डरपोक करार दिया।
Edited by Staff Editor