#1 द अंडरटेकर
Ad
अगर आप लॉकर रूम लीडर की बात कर रहे हैं तो द अंडरटेकर से बड़ा और सम्मानित कोई दूसरा रैसलर नहीं हो सकता। 1990 के मध्य से लेकर डेैडमैन का लॉकर रूम में राज चलता था और बिज़नेस में उनका बड़ा प्रभाव था। उनके करियर के अंत तक ऐसा चलता रहा। लॉकर रूम में होने वाली सभी मामलों को अंडरटेकर सुलझाया करते थे और अगर मामला ज्यादा बिगड़ता तो ही उसे विंस मैकमैहन तक ले जाया जाता। रैसलर्स को लेकर किसी भी समस्या पर अंडरटेकर का फैसला आखिरी फैसला हुआ करता था। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor