5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पहचानने में फैंस से गलती हुई

गोल्डबर्ग और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
गोल्डबर्ग और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

हीथ स्लेटर WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज जैसे दिखते थे

ऐज और हीथ स्लेटर
ऐज और हीथ स्लेटर

साल 2012 के समय हीथ स्लेटर के काफी लंबे बाल हुआ करते थे और उनका इन रिंग कॉस्ट्यूम भी WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज से मेल खाता था। स्लेटर ने WWE Inbox Video में बताया था कि एक बार उन्हें ऐज मान लिया गया था।

खैर स्लेटर अब WWE छोड़ चुके हैं और Impact Wrestling में जा चुके हैं, जहां उन्हें केवल हीथ के नाम से जाना जाता है।

App download animated image Get the free App now