5 सुपरस्टार जिन्हें कभी ये उम्मीद नहीं थी कि वो NXT छोड़कर WWE में आएंगे

Elias Sampson

इस वक़्त NXT जिस प्रकार से काम कर रहा है, आप ये नही बता सकते कि कौन सा सुपरस्टार कब WWE के मेन रोस्टर में बुला लिया जाए। हां, अब वो वहां कैसे परफॉर्म करता है, ये उसकी बुकिंग पर निर्भर करता है। इस वक़्त भी ना जाने कितने सुपरस्टार्स सिर्फ इस उम्मीद पर डेवलपमेंटल ट्रेनिंग के तहत लगातार प्रैक्टिस कर रहे है, ताकि एक दिन वो मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकें। हालांकि इनमें कईयों का सपना पूरा होता है, और कइयों को निराश होकर ही वापस जाना पड़ता है। WWE के मौजूदा एपिसोड में बिग कैस ने बताया था कि एक वक्त उन्हें ये बताया गया था कि वो शायद कभी मेन रोस्टर का हिस्सा नही बन सकेंगे, पर रैसलमेनिया 32 के बाद उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 रैसलर्स से जिन्होंने उम्मीदों से परे परफॉर्म करके मेन रोस्टर में जगह बनाई।

Ad

एलियास सैमसन

हाल फिलहाल की अफवाहों को अगर दरकिनार कर दें, तो क्या आपमें से किसी ने ये सोचा था की ये भी कभी मेन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे। दिसंबर 2015 में ड्रिफ्टर लुक के साथ डेब्यू करने से पहले और बाद में भी इन्हें सिर्फ एक एनहांसमेंट टैलेंट की तरह ही इस्तेमाल किया गया। इनकी आगे बढ़ने की बची खुची कसर एक चोट ने खत्म कर दी थी। 10 अप्रैल को ये एकदम से रॉ पर आ धमके और हमें बाद में पता चला कि ये अब टीम रेड का हिस्सा है। उम्मीद करते है कि इन्हें अब यहां पर अच्छी तरह इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि इनका कैरियर ग्राफ़ ऊपर जा सके।

एडेन इंग्लिश

Aiden English

एडेन का कैरियर भी एलियास की तरह ही गोते खा रहा था, और ये पक्का नही था की उनके कैरियर का आखिर होगा क्या? उनकी कंपनी से रवानगी लगभग तय थी कि तभी उनको साइमन गोच के रूप में एक टैग टीम पार्टनर मिले और उन्होंने उसके बाद मुड़कर नही देखा। 2016 के टेकओवर ब्रुकलिन में वो टैग टीम चैंपियन बने, और हाल ही में वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने है। उम्मीद है यहां उनके कैरियर की दशा को सही दिशा मिलेगी।

जॉर्डन

jason-jordan-1492459966-800

अपने शुरुआती दिनों में जेसन ने ऐसा कुछ भी धमाल नही किया जिसकी वजह से उन्हें कोई बड़ा मैच या खिताब मिला हो। इसी वजह से वो कुछ वक्त बाद एक एनहांसमेंट रैसलर बन गए थे। एक वक्त वो भी आया जब उन्हें टाई डिलिंजर के साथ टैग किया गया, मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात। ना तो जैसन का कैरियर सुधरा ना ही परफॉरमेंस। जेसन ने जैसे ही उसी वक्त NXT का हिस्सा बनने आए जैक गेबल के साथ टीमअप किया तो उनके कैरियर की रूपरेखा ही बदल गई। ये दोनों अप्रैल 2016 में टैग टीम चैंपियंस बने और इसके साथ ही उसी साल हुए ड्राफ्ट में उन्हें स्मैकडाउन बुला लिया गया, जहां अब भी उनके बहुत फैंस है।

एडम रोज

adam-rose-2-1492459852-800

एक, दो, तीन गिमिक्स के बावजूद जब एडम का कैरियर नही चला और उनको लगभग लगभग टाटा कहने का समय नज़दीक आ गया था, कि तभी उन्होंने इस एडम रोज वाले गिमिक का इस्तेमाल किया और ये एकदम से लोगों से कनेक्ट कर बैठा। हालांकि मेन रोस्टर पर आने के बाद इनका कैरियर ठप पड़ गया और इन्हें WWE को अलविदा कहना पड़ा। एडम ने इस साल के अंत तक रिटायर होने का एलान किया है।

टाई डिलिंजर

tye-dillinger-entrance-1492459811-800

टाई डिलिंजर की कहानी बड़े लंबे मेहनत के बाद मुकाम पाने वालों की है। इनकी कहानी इस बात की जिंदा मिसाल है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। 2009 में टाई का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था, और तब किसी को इनमें वो माद्दा नही नज़र आता था, जो अब आता है, मगर कमाल की बात ये है कि टाई ने 2013 में दोबारा वापसी करी, सिर्फ इस बार हर उस इंसान को गलत साबित करने के लिए जिसने उनपर कभी एतबार नहीं किया था। उन्हें ऑडियंस के साथ कनैक्ट बिठाने में 2 साल का वक्त लगा, मगर उनके 'परफेक्ट 10' वाले गिमिक ने ऑडियंस के साथ इतना जबरदस्त कनेक्ट जोड़ा की क्या कहें। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें रैसलमेनिया 33 के तुरंत बाद स्मैकडाउन लाइव पर बुलाया गया है। अब देखते है कि वो यहां क्या रंग जमाते है। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यूज़, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications