जॉर्डन
Ad
अपने शुरुआती दिनों में जेसन ने ऐसा कुछ भी धमाल नही किया जिसकी वजह से उन्हें कोई बड़ा मैच या खिताब मिला हो। इसी वजह से वो कुछ वक्त बाद एक एनहांसमेंट रैसलर बन गए थे। एक वक्त वो भी आया जब उन्हें टाई डिलिंजर के साथ टैग किया गया, मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात। ना तो जैसन का कैरियर सुधरा ना ही परफॉरमेंस। जेसन ने जैसे ही उसी वक्त NXT का हिस्सा बनने आए जैक गेबल के साथ टीमअप किया तो उनके कैरियर की रूपरेखा ही बदल गई। ये दोनों अप्रैल 2016 में टैग टीम चैंपियंस बने और इसके साथ ही उसी साल हुए ड्राफ्ट में उन्हें स्मैकडाउन बुला लिया गया, जहां अब भी उनके बहुत फैंस है।
Edited by Staff Editor