टाई डिलिंजर
टाई डिलिंजर की कहानी बड़े लंबे मेहनत के बाद मुकाम पाने वालों की है। इनकी कहानी इस बात की जिंदा मिसाल है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। 2009 में टाई का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था, और तब किसी को इनमें वो माद्दा नही नज़र आता था, जो अब आता है, मगर कमाल की बात ये है कि टाई ने 2013 में दोबारा वापसी करी, सिर्फ इस बार हर उस इंसान को गलत साबित करने के लिए जिसने उनपर कभी एतबार नहीं किया था। उन्हें ऑडियंस के साथ कनैक्ट बिठाने में 2 साल का वक्त लगा, मगर उनके 'परफेक्ट 10' वाले गिमिक ने ऑडियंस के साथ इतना जबरदस्त कनेक्ट जोड़ा की क्या कहें। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें रैसलमेनिया 33 के तुरंत बाद स्मैकडाउन लाइव पर बुलाया गया है। अब देखते है कि वो यहां क्या रंग जमाते है। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यूज़, अनुवादक: अमित शुक्ला