WWE की ज़िंदगी आसान नहीं है। WWE का रैसलर बनने के लिए काफी लम्बे समय तक ट्रेनिंग करनी पड़ती है, अपनी बॉडी को मेन्टेन करना पड़ता है और लगातार ट्रेवल करने की वजह से फैमिली से दूर भी रहना पड़ता है। प्रमोशन में होना काफी चैलेंजिंग होता है। कभी-कभी सुपरस्टार्स आशा के अनुरूप परफॉर्म नहीं कर पाते, जिससे कंपनी उन्हें रिलीज़ कर देती है। लेकिन अपनी क्रिएटिविटी, टैलेंट और कड़ी मेहनत के बलबूते कई सुपरस्टार्स ने शानदार वापसी की है और अपना नाम कमाया है। आइए नज़र डालते हैं 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने रिलीज़ होने के बाद जोरदार वापसी की:
एजे स्टाइल्स
एक दशक पहले एजे स्टाइल्स WWE में हुआ करते थे, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे, जिसके कारण उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग (TNA) को ज्वाइन कर लिया था और प्रमोशन के टॉप रैसलर बन गए। वहां सफल होने के बाद वह WWE में वापस आए और खुद को अब एक सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। रोमन रेन्स, जॉन सीना जैसे स्टार्स के साथ उनकी कई बेहतरीन फिउड हुई और वह WWE चैंपियन भी बनने में सफल हुए।
एक्स-पैक
शॉन वॉल्टमैन पहले 1-2-3 किड के नाम से WWE में थे और रेजर रमोन को हराने के लिए जाने जाते हैं। इसके पहले भी वह जापान और अमेरिका के दूसरे इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस से पॉपुलर हो चुके थे। हालांकि 1-2-3 किड का करैक्टर डेवलप नहीं हो पाया और उन्होंने कंपनी छोड़ दी। उन्होंने फिर WCW में केविन नैश और स्कॉट हॉल को ज्वाइन किया, लेकिन एरिक बिशफ से झड़प के बाद वह WWE में वापस आए और डी जनरेशन एक्स को ज्वाइन किया। वापस आने के बाद उन्होंने दो बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीता और टैग टीम चैंपियन भी रहे।
ब्रॉक लैसनर
अपनी वापसी के बाद बीस्ट WWE के सबसे महत्वपूर्ण रैसलर रहे हैं। वह सीना, गोल्डबर्ग, रोमन रेन्स और अंडरटेकर के साथ कई शानदार फिउड कर चुके हैं। पार्ट टाइम रैसलर होने के बावजूद उनकी वैल्यू काफी अधिक है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में वह फिर बार अपनी वैल्यू दिखा रहे हैं और समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमन के साथ अच्छी फिउड डेवलप की है। WWE में वापसी के बाद लैसनर का इम्पैक्ट पहले से कहीं अधिक रहा है।
डेनियल ब्रायन
ब्रायन के WWE प्रमोशन में वापसी के बाद उनका इम्पैक्ट काफी अधिक रहा है। ब्रायन पहले NXT का हिस्सा थे, जहां मिज़ उनके मेंटर थे। NXT के पहले सीजन के बाद ब्रायन नेक्सस गुट में भी शामिल हुए थे और कंपनी ने उन्हें रिंग अनाउंसर रॉबर्ट्स पर अटैक करने के कारण रिलीज़ किया था। WWE में वापसी के बाद करियर में कई नई ऊंचाइयां हासिल की और यस मूवमेंट के लीडर ने US चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, WWE टैग टीम चैंपियनशिप में कब्ज़ा जमाया।
जिंदर महल
जिंदर महल फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग का हिस्सा थे जो बाद में NXT बना। वह सैथ रॉलिंस के खिलाफ NXT चैंपियनशिप के लिए भी लड़े थे। ड्रियू मैकिनटायर और हीथ स्लेटर के साथ वह 3-MB का हिस्सा थे। हालांकि इस ग्रुप के टूटने के बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था और वापसी के बाद जिंदर ने अपना लुक, बॉडी और रिंग में स्किल्स सब सुधार लिया था। उन्होंने दूसरे मौके का पूरा लाभ उठाया और WWE चैंपियन बनने में भी सफल रहे। लेखक : मार्क मैडिंसन, अनुवादक : मनु मिश्रा