एक्स-पैक
शॉन वॉल्टमैन पहले 1-2-3 किड के नाम से WWE में थे और रेजर रमोन को हराने के लिए जाने जाते हैं। इसके पहले भी वह जापान और अमेरिका के दूसरे इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस से पॉपुलर हो चुके थे। हालांकि 1-2-3 किड का करैक्टर डेवलप नहीं हो पाया और उन्होंने कंपनी छोड़ दी। उन्होंने फिर WCW में केविन नैश और स्कॉट हॉल को ज्वाइन किया, लेकिन एरिक बिशफ से झड़प के बाद वह WWE में वापस आए और डी जनरेशन एक्स को ज्वाइन किया। वापस आने के बाद उन्होंने दो बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीता और टैग टीम चैंपियन भी रहे।
Edited by Staff Editor