किसी भी रैसलर के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, अपनी पहचान बनाना। WWE में ढेर सारे रैसलर्स हैं जिनका इस्तेमाल होता है, लेकिन फिर भी उनमें कुछ कमी दिखाई देती है। कई रैसलर्स अपने आप को भीड़ से अलग नहीं दिखा पाते, उनमें उस 'एक्स फैक्टर' की कमी होती है। लेकिन इसके उलट ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं, जिनका अनोखापन दिख कर आता है। कई बार उन रैसलर्स की बुकिंग अच्छे से नहीं होती, लेकिन फिर भी वे अपने आप को भीड़ से अलग दिखा ही देते हैं। क्या इसका मतलब ये है कि वे अपनी मंजिल की ओर बढ़ गए? हम ऐसा उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें मैच दर मैच ऐसा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। चाहे अभी वे टैग टीम में हों या फिर मेन इवेंट से दूर उनकी बुकिंग की गयी हो, उनका समय जल्दी ही आएगा। ये रही ऐसे ही 5 रैसलर्स की सूची। #5 रिच स्वॉन दर्शकों को रिच स्वॉन की ज़िंदगी और उनके परेशानियों के बारे में नहीं पता होगा। लेकिन रिंग में वे जो कर पाते हैं वो ही उनकी प्रतिभा बताती है। स्वॉन अपने कद और वजन के कारण प्रभावशाली न दिखे, लेकिन असलियत कुछ और है। वे भले ही बहुत नाचना और गाना करें, लेकिन उनका ऐसा करना उनकी कमज़ोरी न समझी जाये। रिंग में उतरते ही वे अलग रूप ले लेते हैं। वे मजेदार और अपनी ओर ध्यान आकर्षित करनेवाले रैसलर हैं और क्रूज़रवेट डिवीज़न के लिए उनपर भरोसा किया जा सकता है। वहां पर वे ऐसा बहुत कुछ कर सकते हैं जिसका बाकि रैसलर्स केवल सपना देखते हैं। स्वॉन की महानता उनकी चाल, बातों या जिस तरह से वे अपने आप को दिखाते हैं उसमें नहीं है। वइ महान इसलिए हैं क्योंकि वे दिल और दिमाग दोनों का इस्तेमाल करते हैं और आज के रैसलर्स में इस चीज़ की कमी है। वे मैचेस हार सकते हैं, लेकिन उससे किसी की कामयाबी नहीं नापी जाती। उनमें काफी जल्दी बदलाव आ सकता है। वो कितने महान हो सकते हैं? हर चीज़ की एक सीमा होती है। #4 टीजे पर्किन्स अगर आप पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन टीजे पर्किन्स के पूरे करियर के बारे में नहीं जानते तो आप एक बड़ी चीज़ मिस कर रहे हैं। WWE के पहले उनका करियर उनकी काबिलियत का सबूत देता है। उन्होंने कई प्रमोशन के लिए काम किया है और उन्हें मिले मौकों को भुनाया है। इस दिग्गज को यहाँ तक पहुंचने के लिए काफी कुछ चुकाना पड़ा है। दर्शकों को शायद ये मालूम न हो लेकिन सालों पहले टीजे पर्किन्स ने WWE टैलेंट में टीजे क्विन्न के नाम से हिस्सा लिया था। मास्क पहनकर उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में पहले सुसाइड और फिर माणिक के नाम से रैसलिंग की। भले ही यहाँ पर उनका चेहरा छुपा रहा, लेकिन उनकी प्रतिभा छुपी नहीं रही। उनका युवा और जोशीला अंदाज़ WWE में नयापन लेकर आता है और उनकी एंट्रेंस वीडियो गेम से प्रेरित है। उनकी ट्रेंडी कपड़े उनके किरदार से मेल खाते हैं। उनमें हाई फ्लाइंग स्किल्स के साथ-साथ नी बार सबमिशन जैसे तकनिकी काबिलियत भी है। वे कितने अच्छे हैं? वे कंपनी के अगले रे मिस्टेरियो जूनियर बन सकते हैं। उनका भविष्य कंपनी में काफी उज्जवल है। #3 सेड्रिक एलैक्जेंडर इनका नाम इस लिस्ट में देखकर कई चौंक सकते हैं, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए। यहाँ तक पहुंचने में सेड्रिक को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था वो कईयों को मालूम नहीं होगा, लेकिन WWE के अलावा दूसरे रैसलिंग प्रसंशक उनके बारे में जानते हैं। दुनिया के बड़े प्रमोशन ने सालों तक उत्तर अमेरिकी महान रैसलर्स न उन्हें मौका नहीं दिया। वे रिंग ऑफ़ ऑनर में मुकाबला किया करते थे, पहले वे कैप्रिस कॉलेमन की टीम सी एंड सी रैसलिंग फैक्ट्री का हिस्सा थे और फिर अपने दम पर कामयाब होने आगे बढे। एलैक्जेंडर को किरदार के बढ़ोतरी की सख्त जरूरत थी और फिर वे हील टर्न हुए और इससे उन्हें रिंग में तो फायदा हुआ ही, इसके साथ-साथ उनका किरदार भी सही ढंग से आगे बढ़ने लगा। रिंग ऑफ़ ऑनर छोड़ने के बाद उन्होंने 20 पाउंड अपना वजन कम किया और क्रूज़रवेट डिवीज़न में आएं। अब वे ज्यादा फुर्तीले हो गए हैं और उन्हें इसका फायदा रिंग में मिल रहा है। उनकी काबिलियत उन्हें क्रूज़रवेट डिवीज़न से आगे लेकर जाएगी और वे बाकि टैलेंट्स को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। WWE के बाहर हमने सालों तक उनकी उन्नति देखी है, अब उनके पास WWE में वो सब दोहराने का मौका है। #2 बिग कैस जब भी दर्शक 7 फुट के कैस को देखते हैं वे समझ जाते हैं कि एंजो कैस के जोड़ी की कामयाबी कैस पर टिकी है। उन्हें हम सब उभरते सितारे के रूप में देखना चाहते हैं। इस किरदार का पहले नाम कोलिन कैसडे था और अमोर के साथ वे टीम में जान लेकर आएं हैं और इसमें कोई शक नहीं की उनकी जोड़ी काफी अच्छी है। दोनों में से कैस में अच्छे प्रोमो देने की काबिलियत है और उनकी शारीरिक बनावट से उन्हें काफी फायदा होता है। खबर ये है कि WWE उन्हें काफी समय से मेन इवेंट में लेकर आना चाह रही है। दर्शक इन्हें उस मैच से याद करते हैं जिसमें केविन ओवन्स यूनिवर्सल चैंपियन बनकर बाहर आएं। वो फैटल फोर वे मैच था जिसमे इन दोनों के अलावा सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स भी थे। हालांकि उस मैच में कैस भी थे, लेकिन इनका जिक्र ज्यादा नहीं किया गया है। कंपनी में कैस का भविष्य उज्जवल है और जल्द ही उनकी भी बढ़ोतरी होगी। #1 बिग ई जो दर्शक NXT के समय से बिग ई को जानते हैं, उन्हें मालूम होगा कि बिग ई दूसरे NXT चैंपियन थे। लेकिन जब बिग ई मेन रॉस्टर में आएं तब वे केवल शांति से डॉल्फ ज़िगलर और उनकी गर्लफ्रेंड एजे ली के पीछे खड़े रहते थे। ज़िगलर पर टर्न होकर बिग ई आगे बढे और US चैंपियन बने। लेकिन कुछ समय बाद उनके पास कुछ करने को नहीं बचा और वे दर्शकों के सामने अपनी काबिलियत नहीं दिखा पा रहे थे। लेकिन सभी ने बिग ई के खुद को बेचने की काबिलियत को नज़रअंदाज़ किया। उनमें काफी प्रतिभा है और न्यू डे में रहते हुए उन्होंने कोफ़ी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स के साथ हमे काफी मनोरंजक पल दिए हैं। तो इससे उनके सिंगल मैचों में दिखने की मौके कम हो गए? बिल्कुल नहीं। बिग ई को मेन इवेंट के लिए बुक किया जा सकता है और उन्हें दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिलेगा। उनके किरदार में विविधता है और वे अपने मूव्स से रिंग में किसी को भी ढेर कर सकते हैं। रुसेव जैसे रैसलर के खिलाफ उनका फिउड मजेदार होगा। बिग ई ऐसे रैसलर हैं जिनका भविष्य टैग टीम के बाहर भी काफी अच्छा है।