अगर आप पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन टीजे पर्किन्स के पूरे करियर के बारे में नहीं जानते तो आप एक बड़ी चीज़ मिस कर रहे हैं। WWE के पहले उनका करियर उनकी काबिलियत का सबूत देता है। उन्होंने कई प्रमोशन के लिए काम किया है और उन्हें मिले मौकों को भुनाया है। इस दिग्गज को यहाँ तक पहुंचने के लिए काफी कुछ चुकाना पड़ा है। दर्शकों को शायद ये मालूम न हो लेकिन सालों पहले टीजे पर्किन्स ने WWE टैलेंट में टीजे क्विन्न के नाम से हिस्सा लिया था। मास्क पहनकर उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में पहले सुसाइड और फिर माणिक के नाम से रैसलिंग की। भले ही यहाँ पर उनका चेहरा छुपा रहा, लेकिन उनकी प्रतिभा छुपी नहीं रही। उनका युवा और जोशीला अंदाज़ WWE में नयापन लेकर आता है और उनकी एंट्रेंस वीडियो गेम से प्रेरित है। उनकी ट्रेंडी कपड़े उनके किरदार से मेल खाते हैं। उनमें हाई फ्लाइंग स्किल्स के साथ-साथ नी बार सबमिशन जैसे तकनिकी काबिलियत भी है। वे कितने अच्छे हैं? वे कंपनी के अगले रे मिस्टेरियो जूनियर बन सकते हैं। उनका भविष्य कंपनी में काफी उज्जवल है।