इनका नाम इस लिस्ट में देखकर कई चौंक सकते हैं, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए। यहाँ तक पहुंचने में सेड्रिक को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था वो कईयों को मालूम नहीं होगा, लेकिन WWE के अलावा दूसरे रैसलिंग प्रसंशक उनके बारे में जानते हैं। दुनिया के बड़े प्रमोशन ने सालों तक उत्तर अमेरिकी महान रैसलर्स न उन्हें मौका नहीं दिया। वे रिंग ऑफ़ ऑनर में मुकाबला किया करते थे, पहले वे कैप्रिस कॉलेमन की टीम सी एंड सी रैसलिंग फैक्ट्री का हिस्सा थे और फिर अपने दम पर कामयाब होने आगे बढे। एलैक्जेंडर को किरदार के बढ़ोतरी की सख्त जरूरत थी और फिर वे हील टर्न हुए और इससे उन्हें रिंग में तो फायदा हुआ ही, इसके साथ-साथ उनका किरदार भी सही ढंग से आगे बढ़ने लगा। रिंग ऑफ़ ऑनर छोड़ने के बाद उन्होंने 20 पाउंड अपना वजन कम किया और क्रूज़रवेट डिवीज़न में आएं। अब वे ज्यादा फुर्तीले हो गए हैं और उन्हें इसका फायदा रिंग में मिल रहा है। उनकी काबिलियत उन्हें क्रूज़रवेट डिवीज़न से आगे लेकर जाएगी और वे बाकि टैलेंट्स को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। WWE के बाहर हमने सालों तक उनकी उन्नति देखी है, अब उनके पास WWE में वो सब दोहराने का मौका है।