जब भी दर्शक 7 फुट के कैस को देखते हैं वे समझ जाते हैं कि एंजो कैस के जोड़ी की कामयाबी कैस पर टिकी है। उन्हें हम सब उभरते सितारे के रूप में देखना चाहते हैं। इस किरदार का पहले नाम कोलिन कैसडे था और अमोर के साथ वे टीम में जान लेकर आएं हैं और इसमें कोई शक नहीं की उनकी जोड़ी काफी अच्छी है। दोनों में से कैस में अच्छे प्रोमो देने की काबिलियत है और उनकी शारीरिक बनावट से उन्हें काफी फायदा होता है। खबर ये है कि WWE उन्हें काफी समय से मेन इवेंट में लेकर आना चाह रही है। दर्शक इन्हें उस मैच से याद करते हैं जिसमें केविन ओवन्स यूनिवर्सल चैंपियन बनकर बाहर आएं। वो फैटल फोर वे मैच था जिसमे इन दोनों के अलावा सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स भी थे। हालांकि उस मैच में कैस भी थे, लेकिन इनका जिक्र ज्यादा नहीं किया गया है। कंपनी में कैस का भविष्य उज्जवल है और जल्द ही उनकी भी बढ़ोतरी होगी।