जो दर्शक NXT के समय से बिग ई को जानते हैं, उन्हें मालूम होगा कि बिग ई दूसरे NXT चैंपियन थे। लेकिन जब बिग ई मेन रॉस्टर में आएं तब वे केवल शांति से डॉल्फ ज़िगलर और उनकी गर्लफ्रेंड एजे ली के पीछे खड़े रहते थे। ज़िगलर पर टर्न होकर बिग ई आगे बढे और US चैंपियन बने। लेकिन कुछ समय बाद उनके पास कुछ करने को नहीं बचा और वे दर्शकों के सामने अपनी काबिलियत नहीं दिखा पा रहे थे। लेकिन सभी ने बिग ई के खुद को बेचने की काबिलियत को नज़रअंदाज़ किया। उनमें काफी प्रतिभा है और न्यू डे में रहते हुए उन्होंने कोफ़ी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स के साथ हमे काफी मनोरंजक पल दिए हैं। तो इससे उनके सिंगल मैचों में दिखने की मौके कम हो गए? बिल्कुल नहीं। बिग ई को मेन इवेंट के लिए बुक किया जा सकता है और उन्हें दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिलेगा। उनके किरदार में विविधता है और वे अपने मूव्स से रिंग में किसी को भी ढेर कर सकते हैं। रुसेव जैसे रैसलर के खिलाफ उनका फिउड मजेदार होगा। बिग ई ऐसे रैसलर हैं जिनका भविष्य टैग टीम के बाहर भी काफी अच्छा है।