#3 जेसन जॉर्डन
मैट हार्डी के भाई जैफ हार्डी के चोटिल होते ही मैट ने जेसन जॉर्डन के साथ टीम बना ली। इसे कहते हुए हैरानी नहीं हो रही कि ये आइडिया फेल रहा। पहले मिनट से ही दर्शकों ने इस किरदार को नहीं अपनाया।
वहीं दर्शक भी जेसन जॉर्डन से कितनी नफरत करते हैं ये हम सब जानते हैं। WWE ने जेसन जॉर्डन को कर्ट एंगल के खोए हुए बेटे के रूप में दिखाकर गलत कदम उठाया है। आजकल इंटरनेट की दुनिया मे इस तरह की स्टोरी कारगर नहीं होती। जिस तरह से WWE ने जेसन जॉर्डन को पुश किया है उसे दर्शकों ने नहीं अपनाया।
इसलिए जब मैट हार्डी अपने पूर्व साथी पर टर्न करेंगे तो उन्हें दर्शकों से जोरदार समर्थन मिलेगा। जॉर्डन को डिलीट होते देख WWE यूनिवर्स खुश हो जाएगी।
Edited by Staff Editor