#4 रोमन रेन्स
रोमन रेन्स के मैट हार्डी के हाथों डिलीट होने की संभावना न के बराबर है। रोमन रेन्स कंपनी के पोस्टर बॉय हैं और रैसलमेनिया 34 को लेकर रोमन के लिए बड़ी योजना बनाई जा रही है। वहां वो बीस्ट, ब्रॉक लैसनर को हारनेवाले हैं।
इसलिए ये बात तो साफ है कि मैट हार्डी कभी भी रोमन रेन्स को नहीं हराने वाले, लेकिन इस फिउड ने मैट हार्डी के वोकन गिमिक को मजबूती मिलेगी, जिससे वो मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor