#5 ब्रदर नीरो
जैफ हार्डी और मैट हार्डी काफी लम्बे समय से टैग टीम रह चुके हैं। हार्डी बॉयज़ सबसे लोकप्रिय टैग टीम में से एक हैं। उन्होंने कंपनी में सबकुछ हासिल कर लिया है और उन्हें कुछ और साबित करने की ज़रूरत नहीं है।
सिंगल्स मैचों में दोनों ने बेहतरीन काम किया है। जैफ पूर्व वर्ल्ड और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। चोट से वापसी के बाद उन्हें सिंगल्स मैच में अच्छा पुश मिलने वाला है।
वहीं मैट हार्डी का सिंगल्स करियर इतना अच्छा नहीं रहा। लेकिन ब्रोकन अवतार के साथ काफी कुछ बदल सकता है। इसके लिए उन्हें ब्रदर नीरो के ब्रोकन अवतार को हराना होगा। दोनों भाइयों के बीच कई मौकों पर भिड़ंत हो चुकी है और उन्होंने हमें यादगार मैचेस दिए हैं। इसलिए वोकन मैट हार्डी बनाम ब्रोकन जैफ हार्डी की भिड़ंत देखने लायक होगी।
लेखक: पीयूष सचदेव, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी