5 WWE रेसलर्स जिन्होंने अपने मेन रोस्टर डेब्यू में टाइटल को जीता है

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिश्चियन
पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिश्चियन

#4 2007 में सैंटिनो मरैला ने डेब्यू मैच में जीती इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप

youtube-cover

सैंटिनो मरैला कंपनी के साथ 2005 से थे लेकिन उन्होंने 2007 में WWE में तब डेब्यू किया जब कंपनी इटली में एक शो कर रही थी। WrestleMania में ट्रंप के हाथों अपने बालों को गवानें वाले मैकमैहन ऑडिएंस के किसी मेंबर पर अपने गुस्से को निकालना चाहते थे क्योंकि वो सभी उनके उस समय विरोधी रहे बॉबी लैश्ले के नाम पर चीयर कर रहे थे। इस मैच को और अच्छा बनाने के लिए उन्होंने ये मैच इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कर दिया।

सैंटिनो मरैला जब रिंग में आए तो उमागा ने इनपर काफी बुरी तरह से अटैक किया और एक पल को ऐसा लगा जैसे उमागा इस मैच को जीत जाएंगे। इसी समय बॉबी लैश्ले ने रिंग में एंट्री की और उमागा को स्पीयर देकर चित कर दिया। इसके बाद इन्होंने सैंटिनो मरैला को जीत दिला दी और सैंटिनो नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन गए थे।

#3 2004 में डेब्यू मैच में WWE यूएस चैंपियन बने कार्लिटो

youtube-cover

कार्लिटो ने जब 7 अक्टूबर वाले SmackDown एपिसोड में एंट्री की तो उन्होंने जॉन सीना पर अटैक कर दिया जिसकी वजह से दोनों के बीच उसी एपिसोड के मेन इवेंट में एक चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो गई। इसके बाद दोनों रेसलर्स ने एक अच्छा मैच लड़ा जिसके अंत में कार्लिटो को जीत मिल गई।

कार्लिटो उन रेसलर्स में से हैं जिनके पास हुनर भी है और उन्होंने हाल फिलहाल में रिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वो इस समय WWE के साथ काम नहीं कर रहे हैं लेकिन कार्लिटो डेब्यू में एक बड़ा इम्पैक्ट कर पाने में सफल रहे थे। ये देखना होगा कि ये आनेवाले समय में रेसलिंग में किस प्रकार का काम करते हैं।