3. ब्रे वायट
Ad
ब्रे वायट NXT में लड़े थे। हस्की हैरिस के तौर पर ब्रे NXT के दूसरे सीजन में भी लड़े थे और चौथे स्थान पर समाप्त किया था। मई 2013 में मेन रोस्टर में जाने से पहले वायट फैमिली ने NXT पर राज करना शुरु कर दिया था। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन दूसरी बार NXT टैग टीम चैंपियन्स रहे, लेकिन वायट ने वहां रहकर एक भी गोल्ड हासिल नहीं किया। मेन रोस्टर में साढ़े तीन साल बाद, 2016 के दिसंबर में वायट फैमिली ने WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ गोल्ड हासिल किया था। इस साल फरवरी के महीने में, वायट ने 2017 के एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप हासिल कर अपने करियर के टॉप पर पहुंचे।
Edited by Staff Editor