4. एंजो अमोरे
Ad
एंजो अमोरे और बिग कैस, NXT की सबसे पॉपुलर टैग टीम थी। लेकिन कई लोग और हम भी सरप्राइज़ हैं कि उन्होंने NXT और मेन रोस्टर में कभी भी गोल्ड हासिल नहीं किया। दरअसल बिग कैस के घुटनों में इंजरी आ गई थी और फिर उन्हें कुछ महीनों के लिए जाना पड़ा। लेकिन एंजो तुरंत ही नेविल को चैलेंज करने के लिए क्रूजरवेट डिवीजन में अपना रास्ता बनाया। आखिर में, 205 लाइव में नेविल बेबीफेस के तौर पर आए और एंजो बड़े विलन के तौर पर। इस साल के सितंबर महीने में नो मर्सी में, एंज़ो नेविल के खिलाफ लड़े और WWE क्रूजरवेट चैंपियन बन गए, जोकि WWE में सर्टिफाइड जी के लिए पहला गोल्ड था।
Edited by Staff Editor