प्रोफेशनल रैसलिंग के सुपरस्टार्स आमौतर अपने बिज़नेस से बंध जाते हैं। लगातार ट्रैवलिंग, टाइट शेड्यूल आदि के कारण उन्हें फैमिली से भी दूर रहना पड़ता है और ऐसे कम ही मौके होते हैं जब उन्हें दूसरे खेलों में इन्वॉल्व होने का मौका मिलता है। लेकिन रैसलिंग में आने से पहले काफी सुपरस्टार्स अपने करियर में अलग-अलग खेलों से आए होते हैं और कुछ सुपरस्टार्स ने उन खेलों में सफलता भी हासिल की है। ए-लिस्ट लेजेंड से लेकर मिडकार्ड रैसलर्स तक WWE के काफी सुपरस्टार्स ने एक से अधिक खेलों में सफलता पाई है, जिसके लिए वे तारीफ के हकदार हैं। आइए नज़र डालते हैं WWE के 5 सुपरस्टार्स पर जिन्होंने अन्य खेलों में भी टाइटल्स जीते हैं:
ब्रॉक लैसनर - MMA
ब्रॉक लैसनर का इस लिस्ट में होना बिलकुल भी चौंकाने वाला नहीं है। लैसनर शायद मिक्स्ड मार्शल आर्टस इतिहास के सबसे बेहतरीन क्रॉसओवर स्टार्स में से एक हैं। उनमें इतना दमखम था कि वह UFC हैवीवेट चैंपियन बनने में भी सफल हुए थे। बेसिक MMA ट्रेनिंग न होने के बाद भी उन्होंने UFC में सफलता हासिल की और 39 की उम्र में भी वह टॉप रैसलर हैं, जो दर्शाता है कि ब्रॉक शुरू से ही काफी टैलेंटड हैं। MMA की दुनिया में ब्रॉक एक बेंचमार्क की तरह हैं।
वेड बैरेट - बेयर नक़ल बॉक्सिंग
वेड बैरेट के पास पोटेंशियल की कोई कमी नहीं है, लेकिन WWE ने उनका इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं किया है। WWE ने उन्हें एक के बाद एक खराब स्टोरीलाइन दी है, जिससे उनका करैक्टर ठीक तरह से डेवलप नहीं हो पाया। बैरेट के पास बेहतरीन लुक, दर्शकों से इंटरैक्ट करने की काबिलियत और बढ़िया रैसलिंग स्टाइल है। प्रो-रैसलिंग में आने से पहले वेड बेयर नक़ल बॉक्सिंग का हिस्सा थे। बैरेट बेहद ही मजबूत रैसलर हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में वह WWE में भी अपनी वैल्यू को बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे।
द रॉक - अमेरिकन फुटबॉल
ड्वेन द रॉक जॉनसन एक बेहतरीन अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर तो नहीं थे, लेकिन वह मियामी हरिकेंस की टीम के अभिन्न अंग थे। हालांकि वह कभी नेशनल लीग फुटबॉल में टॉप पर नहीं पहुंच सके। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि WWE में आने से पहले उन्होंने हरिकेंस को कॉलेज नेशनल चैंपियनशिप जिताने में मदद की थी। जॉनसन शुरू से ही एक चैंपियन थे और फुटबॉल, रैसलिंग या हॉलीवुड हर जगह सफलता हासिल करने में कामयाब हुए।
बॉबी लैश्ली - MMA
अगर लैश्ली की बुकिंग WWE में भी TNA जैसी हुई होती तो आज वह शायद ग्लोबल सुपरस्टार होते। पिछले कुछ सालों में लैश्ली TNA में बेहद सफल हुए हैं और उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लैश्ली ने शार्क फाइट और XFN में हैवीवेट MMA चैंपियनशिप जीता है और बेलाटोर के हैवीवेट डिवीज़न के टॉप-10 कंटेंडर भी रहे हैं। लैश्ली ने लैसनर की ही तरह WWE से MMA में खूबसूरत ट्रांजीशन किया है।
बैरन कॉर्बिन - बॉक्सिंग
बैरन कॉर्बिन लम्बे-चौड़े कद के शातिर रैसलर हैं, जो रिंग में अपने विरोधी को आसानी से चित कर देते हैं। बैरन ने WWE में आने से पहले कुछ साल नेशनल फुटबॉल लीग में भी खेले हैं। इसके अलावा कॉर्बिन तीन बार के गोल्डन ग्लव्स बॉक्सिंग चैंपियन है। यह भले ही एक अमैच्योर कॉम्पिटिशन है, लेकिन बैरन WWE के किसी भी रैसलर को बॉक्सिंग में आसानी से हराने की काबिलियत रखते हैं। लेखक : हैरी केटल, अनुवादक : मनु मिश्रा