द रॉक - अमेरिकन फुटबॉल
ड्वेन द रॉक जॉनसन एक बेहतरीन अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर तो नहीं थे, लेकिन वह मियामी हरिकेंस की टीम के अभिन्न अंग थे। हालांकि वह कभी नेशनल लीग फुटबॉल में टॉप पर नहीं पहुंच सके। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि WWE में आने से पहले उन्होंने हरिकेंस को कॉलेज नेशनल चैंपियनशिप जिताने में मदद की थी। जॉनसन शुरू से ही एक चैंपियन थे और फुटबॉल, रैसलिंग या हॉलीवुड हर जगह सफलता हासिल करने में कामयाब हुए।
Edited by Staff Editor