बॉबी लैश्ली - MMA
अगर लैश्ली की बुकिंग WWE में भी TNA जैसी हुई होती तो आज वह शायद ग्लोबल सुपरस्टार होते। पिछले कुछ सालों में लैश्ली TNA में बेहद सफल हुए हैं और उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लैश्ली ने शार्क फाइट और XFN में हैवीवेट MMA चैंपियनशिप जीता है और बेलाटोर के हैवीवेट डिवीज़न के टॉप-10 कंटेंडर भी रहे हैं। लैश्ली ने लैसनर की ही तरह WWE से MMA में खूबसूरत ट्रांजीशन किया है।
Edited by Staff Editor