5 WWE सुपरस्टार्स जो बिना मैच जीते चैंपियन बने

<p>

किसी भी खेल में कोई भी चैंपियनशिय या ट्रॉफी जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। WWE या प्रो रैसलिंग में भी रैसलरों को मैच लड़कर ही कोई खिताब हासिल होता है, लेकिन WWE में कई मौकों पर ऐसा हुआ है, जब बिना मैच लड़े ही सुपरस्टार चैंपियन बन गया हो।

जाहिर सी बात है कि WWE स्क्रिप्टेड होती है और यहां स्टोरीलाइन को अच्छा बनाने और उसमें नयापन लाने के लिए इस तरह का फैसला लिया जा सकता है। कंपनी में ट्रिपल एच, द रॉक के अलावा भी कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें चैंपियनशिप तोहफे में मिली और उन्होंने उसका खूब फायदा उठाया। कई रैसलरों ने तो लंबे समय तक इस टाइटल को अपने पास रखा और कई बार उसे डिफेंड भी किया।

आइए नजर डालते हैं ऐसे ही WWE के 5 सुपरस्टार्स पर, जो बिना मैच लड़े चैंपियन बने:

द रॉक

<p>

1997 के 'इन योर हाउस' पीपीवी के मैच के दौरान स्टोन कोल्ड पिक-अप ट्रक लेकर रिंग साइड पर आए। उन्होंने आकर नेशन ऑफ डॉमिनेशन की बहुत बुरी तरह से पिटाई की। स्टोन कोल्ड ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप द रॉक को दे दी, ताकि वो WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें।

स्टोन कोल्ड ने तुरंत द रॉक को स्टनर मारा और टाइटल लेकर चले गए। अगले हफ्ते उन्होंने टाइटल को एक नदी में फेंक दिया। हालांकि खराब शुरुआत के बाद भी रॉ़क ने इस टाइटल को 265 दिनों तक अपने पास रखा। ये WWE इतिहास में 7वीं सबसे बड़ी टाइटल रेन (बादशाहत) थी।

ट्रिपल एच

Enter caption

अगस्त 2002 में ब्रॉक लैसनर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतकर उसे स्मैकडाउन पर ले आए तो रॉ को नए वर्ल्ड टाइटल की जरूरत थी। रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने शो में नई चैंपियनशिप का अनावरण किया।

बिशफ ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को ट्रिपल एच के नाम कर दिया। उसी दौरान वहां रिक फ्लेयर आ गए और उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच को कैसे बिना लड़े ही टाइटल दे दिया गया। रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच लड़ा और जीत हासिल की।

रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग

<p>

रैसलमेनिया 34 से पहले हुए NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस के टैग टीम मैच के दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने अपने साथी को धोखा देते हुए अनडिस्प्यूटेड एरा को जॉइन किया। चैंपियन टैग टीम में शामिल होने की वजह से 'फ्री बर्ड रूल' की वजह से रॉड्रिक भी टैग टीम चैंपियन बन गए।

आपको फ्री बर्ड रूल के बारे में अंदाजा द न्यू डे के बारे में सोचकर हो जाएगा, जिसमें टैग टीम के कोई भी 2 सदस्य कभी भी मैच लड़ सकते हैं और सभी को चैंपियन माना जाता है। द रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग तब से लेकर अब तक द अनडिस्प्यूटेड एरा के सदस्य बने हुए हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपने टाइटल को डिफेंड किया है।

मैनकाइंड

<p>

हार्डकोर मैच लड़ने के लिए पहचाने जाने वाले मैनकाइंड को विंस मैकमैहन द्वारा साल 1998 में हार्डकोर चैंपियनशिप भेंट कर दी गई।

मैनकाइंड ने इस टाइटल को अपने पास 28 दिनों तक रखा। इस टाइटल को उन्होंने बिग बॉस मैन के खिलाफ हारा था।

मार्क हैनरी

<p>

समरस्लैम 1999 में इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियनशिप और यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए जैफ जैरेट का सामना डी'लो ब्राउन के साथ हुआ। इस मैच के लिए डी'लो ब्राउन डबल चैंपियन के तौर पर उतरे थे।

मैच के दौरान डी'लो ब्राउन के बेस्ट फ्रेंड मार्क हैनरी रिंग में आ गए और उन्होंने एक गिटार उठाकर अपने ही साथी डी'लो ब्राउन की कमर पर मारा। मार्क हैनरी की मदद के दम पर जैफ जैरेट समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल और यूरोपियन टाइटल हासिल करने में कामयाब रहे। जैफ जैरेट ने मार्क हैनरी के काम से खुश होकर उन्हें यूरोपियन चैंपियनशिप दे दी।

Quick Links