टाइलर ब्रिज़
Ad

भले ही ब्रिज़ के बैकस्टेज सैगमेंट्स अच्छे हों और उनको देखकर सबको आनंद भी आता हो, पर टाइलर में रैसलिंग की अद्भुत क्षमता है। ठीक वैसी ही जैसी जूस रॉबिन्सन में थी, लेकिन रॉबिन्सन को मालूम था कि कब आगे के लिए पीछे छोड़ना है। अब ब्रिज़ ने WWE इसलिए तो नहीं ज्वाइन किया था कि वो बैकस्टेज सैगमेंट्स में इस्तेमाल किए जाएं। वो भी अन्य इंडी स्टार्स की तरह कुछ बड़ा बनने और नाम कमाने के लिए ही आए थे और जापान जाना उनके लिए वो रास्ते खोल सकता है।
Edited by Staff Editor