प्रो रैसलिंग फैंस 1990 के दिनों में WWE और WCW के बीच चल रहे मंडे नाइट वॉर्स को बहुत याद करते हैं। दोनों ब्रैंड ने करीब एक दशक तक रैसलिंग जगत पर राज किया लेकिन इसके साथ ही तीसरा ब्रैंड भी था जिसे अक्सर लोग भूलते रहे। जहां विंस मैकमैहन और टेड टर्नर रेटिंग को लेकर लड़ते रहे, वहीं पॉल हेमन अपने ECW के साथ रैसलिंग जगत का चेहरा बदलने में लगे हुए थे। खतरनाक मैच के बाद घर -घर मे लोकप्रिय स्टार्स बनाने का ये काम जो ECW ने किया उसे शायद कोई दूसरा दोहरा न सके। लेकिन अगर 2001 के बाद भी ECW बची रहती तो शायद हम ऐसे होते दोबारा देखने मिल जाता। आज WWE के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो ECW का हिस्सा बनने के लिए बेताब होते। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जो ECW का हिस्सा बन जाते:
#5 केविन ओवन्स
1 / 5
NEXT
Published 16 Sep 2017, 18:21 IST