WWE के पास एक उम्दा टूल है वो बड़े स्टार्स तैयार कर सकती है। शो पर दिखने वाले अच्छे और बुरे रैसलर ही सुपरहीरो और सुपरविलेन बनते हैं। यहां पर हम ऐसे ही 5 बड़े स्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिनमें सुपरविलेन बनने की काबिलियत है। इसमें से कई नाम जानकर आपको हैरानी होगी तो कुछ के नाम सुनकर आपको अजीब लगेगा।
#1 एलैक्सा ब्लिस
एलैक्सा ब्लिस जिस तरह से नकल उतारती है वैसा काम शायद कोई हॉलीवुड स्टार ही करता हो। पिछले कुछ महीनों में एलैक्सा ब्लिस ने बेहतरीन काम किया है और न्यू एरा की महिला सुपरस्टार बनकर सामने आई हैं। उनके किरदार को देखकर हम कह सकते हैं कि वो सुपरविलेन बनने की उम्मीदवार हैं। वो एसी सुपरविलेन होंगी जिन्हें देखकर कोई सब उनका मजाक बनाएंगे। लेकिन फिर मौका ढूंढकर वो विरोधी पँर खतरनाक हमला कर देंगी। शायद इस तरह वो शार्लेट की जगह लेने में सफल हो। #2 जैफ हार्डी यहां पर हमने इंट्रान्ट में जैफ हार्डी का जिक्र किया है, लेकिन हम उन्हें 'विलो' की लिस्ट में डालना चाहते थे। अगर आपको पता नहीं तो मैं बता दूं विलो, जैफ हार्डी का अंहकारी रूप है और ये चारमिस्टिक एनिग्मा के साथ हमेशा से रहा है। ये थोड़ा अजीब है, अलग है और सुपरविलेन बनने के प्रबल दावेदार हैं। विलो कई मिनियंस को साथ लेकर सुपरविलेन बन जाएंगे। उनकी तेज़ी और अनिश्चितता उनके फायदे में काम कर सकती है। हालांकि उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता। #3 ब्रॉक लैसनर क्या WWE में द बीस्ट के अलावा कोई और सुपरविलेन बनने का प्रबल दावेदार है। ब्रॉक लैसनर एक पागल हैं, उनमें तेज़ी है और जबरदस्त ताकत है और उनका साइज कमाल का है। लैसनर की राह में जो आएगा, लैसनर उसे आसनी से किनारे कर सकते हैं। जॉन सीना और द अंडरटेकर के खिलाफ उनके मैच देखकर हम कह सकते हैं कि उन्हें रोकना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होगा। जिन दर्शकों को सुपरहीरो से ज्यादा सुपरविलेन पसंद है, उनके लिए ब्रॉक लैसनर सबसे सही विकल्प हैं। #4 बिग शो ये बात जानकर बाद ही दुःख होता है कि दुनिया के सबसे बड़े एथेलीट, द बिग शो आजतक कभी विलेन नहीं बने। मुझे हैरानी होती है कि आजतक WWE की क्रिएटिव टीम ने इस सुपरजाइंट का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। बिग शो ने खुद इस तरह के रोल में काम करने की इच्छा जताई है। भले ही बिग शो के कुछ मूवीज फ्लॉप हुए हों, लेकिन उन्होंने साबित किया है कि वो एक्ट कर सकते हैं। उनके साइज़ को देखकर उन्हें हराना आसान नहीं होगा। अगर उन्हें एक सुपरविलेन बना दिया जाए तो उन्हें हराना एक बेहद ही कठिन कार्य हो जाएगा। #5 द मिज़ जैसा कि हमने कहा था लिस्ट में आपको कई हैरान करने वाले नाम दिखाई देंगे। आपके दिमाग मे सुपरविलेन की जैसी तस्वीर होगी उसमें शायद द मिज़ फिट न बैठे, लेकिन उनके अंदर इस भूमिका को निभाने की पूरी काबिलियत है। मिज़ ऐसे सुपरविलेन बन सकते हैं जो अपनी चालाकी से अपना काम बनवा लेंगे। मिज़ हील के रूप में बहुत अच्छा काम करते हैं और ऐसा हमने पहले कई बार देखा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि ये पूर्व इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सुपरविलेन बनने के योग्य है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी