यहां पर हमने इंट्रान्ट में जैफ हार्डी का जिक्र किया है, लेकिन हम उन्हें 'विलो' की लिस्ट में डालना चाहते थे। अगर आपको पता नहीं तो मैं बता दूं विलो, जैफ हार्डी का अंहकारी रूप है और ये चारमिस्टिक एनिग्मा के साथ हमेशा से रहा है। ये थोड़ा अजीब है, अलग है और सुपरविलेन बनने के प्रबल दावेदार हैं। विलो कई मिनियंस को साथ लेकर सुपरविलेन बन जाएंगे। उनकी तेज़ी और अनिश्चितता उनके फायदे में काम कर सकती है। हालांकि उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता।
Edited by Staff Editor