क्या WWE में द बीस्ट के अलावा कोई और सुपरविलेन बनने का प्रबल दावेदार है। ब्रॉक लैसनर एक पागल हैं, उनमें तेज़ी है और जबरदस्त ताकत है और उनका साइज कमाल का है। लैसनर की राह में जो आएगा, लैसनर उसे आसनी से किनारे कर सकते हैं। जॉन सीना और द अंडरटेकर के खिलाफ उनके मैच देखकर हम कह सकते हैं कि उन्हें रोकना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होगा। जिन दर्शकों को सुपरहीरो से ज्यादा सुपरविलेन पसंद है, उनके लिए ब्रॉक लैसनर सबसे सही विकल्प हैं।
Edited by Staff Editor