ये बात जानकर बाद ही दुःख होता है कि दुनिया के सबसे बड़े एथेलीट, द बिग शो आजतक कभी विलेन नहीं बने। मुझे हैरानी होती है कि आजतक WWE की क्रिएटिव टीम ने इस सुपरजाइंट का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। बिग शो ने खुद इस तरह के रोल में काम करने की इच्छा जताई है। भले ही बिग शो के कुछ मूवीज फ्लॉप हुए हों, लेकिन उन्होंने साबित किया है कि वो एक्ट कर सकते हैं। उनके साइज़ को देखकर उन्हें हराना आसान नहीं होगा। अगर उन्हें एक सुपरविलेन बना दिया जाए तो उन्हें हराना एक बेहद ही कठिन कार्य हो जाएगा।
Edited by Staff Editor