Ad
जैसा कि हमने कहा था लिस्ट में आपको कई हैरान करने वाले नाम दिखाई देंगे। आपके दिमाग मे सुपरविलेन की जैसी तस्वीर होगी उसमें शायद द मिज़ फिट न बैठे, लेकिन उनके अंदर इस भूमिका को निभाने की पूरी काबिलियत है। मिज़ ऐसे सुपरविलेन बन सकते हैं जो अपनी चालाकी से अपना काम बनवा लेंगे। मिज़ हील के रूप में बहुत अच्छा काम करते हैं और ऐसा हमने पहले कई बार देखा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि ये पूर्व इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सुपरविलेन बनने के योग्य है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor