प्रो रेसलिंग की दुनिया में कई रेसलर-मैनेजर की जोड़ियां देखने को मिली है लेकिन ऐसे काफी कम मैनेजर हुए हैं जिन्होंने WWE के पॉल हेमन जितनी बिजनेस में अपनी छाप छोड़ी हो। वर्तमान में रॉ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले पॉल हेमन WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक हैं।यह भी पढ़े: 5 बड़ी चीजें जो WWE इस हफ्ते Raw, SmackDown और NXT के लिए प्लान कर रही है हेमन ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को मैनेज किया है और उनमें से 5 सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। पॉल हेमन काफी समय से ब्रॉक लैसनर के मैनेजर की भूमिका में हैं और इतिहास में वह सीएम पंक को भी मैनेज कर चुके हैं।RIGHT NOW ON INSTAGRAM ...@WWE #ECW @BrockLesnarhttps://t.co/Nq8TVZ3E5b pic.twitter.com/e7uzPi1huD— Paul Heyman (@HeymanHustle) May 14, 2020पॉल हेमन WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उनका ऑन-स्क्रीन इस्तेमाल न किया जाना काफी बेवकूफी है। आपको बता दें, कंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स जिनके पॉल हेमन के साथ आने से उन सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें पॉल हेमन आने वाले समय में मैनेज कर सकते हैं।5.पूर्व WWE चैंपियन 'शिंस्के नाकामुरा'शिंस्के नाकामुरा WWE के टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन वर्तमान में वह कंपनी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें, NXT में नाकामुरा को काफी सफलता मिली थी और ऐसा लगा कि मेन रोस्टर में भी उन्हें काफी सफलता मिलेगी। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद वह रॉयल रंबल विनर और WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे लेकिन उन्हें मेन रोस्टर में NXT जैसी सफलता नहीं मिली।इस वक्त पॉल हेमन के नाकामुरा को मैनेज करने से नाकामुरा को काफी फायदा होगा जहां हेमन अपने प्रोमोज के जरिए नाकामुरा के कैरेक्टर को नए सिरे से बिल्ड कर सकते हैं।