2.रोंडा राउजी WWE में पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में वापसी करेंगी
रोंडा राउजी का WWE में डेब्यू करना प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद वह रॉ विमेंस चैंपियन बनी। इसके बाद 230 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के हाथों अपना टाइटल हारने केे बाद रोंडा ने WWE को अलविदा कह दिया है। रोंडा राउजी काफी खतरनाक सुपरस्टार है और उनका कंपनी में पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में वापसी कराना काफी अच्छा फैसला होगा।
1.WWE सुपरस्टार 'बॉबी लैश्ले'
जब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने WWE में वापसी की थी तो फैंस उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होते हुए देखना चाहते थे लेकिन WWE ने उनका मुकाबला बीस्ट के कराने केे बजाए उन्हें घटिया स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी को अब अपनी भूल का अहसास हुआ है और शायद यही कारण है कि कंपनी ने MVP को उनका मैनेजर बनाया है।
अब जबकि, लैश्ले का फ्यूड ब्रॉक लैसनर से कराने का संभावना है और अगर पॉल हेमन इस फ्यूड के दौरान लैसनर को धोखा देकर लैश्ले के साथ आ जाते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा। पॉल हेमन के साथ जुड़ने से लैश्ले को काफी फायदा होगा और इस कारण वह मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।