WWE इस दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है। और इसी वजह से कंपनी कई वैलनेस पॉलिसी का बनाकर रखती है जिससे सभी WWE सुपरस्टार्स की सेहत का ध्यान रखा जा सके। पिछले कई सालों से कंपनी ने खुद को रैसलिंग की दुनिया में सबसे ज़्यादा सुरक्षित कंपनी साबित किया है।
लेकिन फिर भी कई बार रैसलर्स को ऐसी चोटें लगी हैं या फिर बीमारियां हुई हैं जिसके कारण रैसलर्स के करियर पर एक ब्रेक लग गया। अगर हाल ही के किसी उदाहरण की बात करें तो वो होंगे रोमन रेंस जिन्हें कैंसर के चलते अपने WWE करियर पर ब्रेक लगनी पड़ी।
आइये एक नज़र डालते हैं उन पांच WWE सुपरस्टार्स पर जिनके करियर चोट या बीमारी के चलते ख़राब हो गए।
#5 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स उस वक़्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में थे जब वो चोटिल हुए। ये 1997 की बात है जब शॉन माइकल्स WWE पर पूरी तरह से छाये हुए थे और विंस मैकमैहन के चहीते थे। साथ ही उस दौर में ऊपर जा रहे स्टीव स्टोन कोल्ड ऑस्टिन के लिए सबसे सही प्रतिद्वंदी थे।
लेकिन 1998 में रॉयल रंबल के दौरान कास्केट मैच में द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए। इसके बाद सबने सोचा था कि अब वो कभी रिंग में नहीं दिखेंगे लेकिन माइकल्स ने 2002 में रिंग में दोबारा वापसी की।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं