2- पेज
विमेंस सुपरस्टार पेज WWE की अगली टॉप फीमेल स्टार बनने वाली थी। उनका डेब्यू ही काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ था। पेज का करियर बढ़िया जा रहा था लेकिन 2016 में उन्हें चोट लग गयी।
उनका करियर रुक गया था लेकिन 2017 में उन्होंने रिटर्न किया और लग रहा था कि अब सारी चीज़ें सही रहेंगी लेकिन कुछ महीनों बाद एक लाइव इवेंट में उन्हें फिर गहरी चोट लग गयी। इसके बाद उन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा। उनका करियर लंबा रह सकता था लेकिन चोटिल होने की वजह से चीज़ें बदल गयी।
1- WWE दिग्गज स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर एक दशक का भी नहीं रहा। ऑस्टिन ने अपने प्रदर्शन से रेसलिंग जगत को पूरी तरह बदल दिया था।
1997 में उन्हें ओवन हार्ट के खिलाफ मैच में गर्दन पर चोट लग गयी थी। इसके बावजूद वो लड़ने के लिए क्लियर थे और उन्होंने 2003 तक रेसलिंग की लेकिन फिर काफी सारी इंजरी की वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा। अगर चोट नहीं लगती तो ऑस्टिन का करियर लंबा रहता।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने टॉप पर पहुंचाया