प्रोफशनल रैसलिंग करियर में किसी भी रैसलर के लिए WWE में वर्ल्ड टाइटल जीतना एक सपना होता है। इस बिजनेस की यह सबसे बड़ी सफलता के रुप में है, और जब आप इसे हासिल कर लेते है तो आप दुनिया की नज़रो में आ जाते है और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूना शुरु कर देते हैं।
आपको ऐसे 5 WWE सुपरस्टार के बारे में बताते है जो WWE में वर्ल्ड टाइटल तो जीते, लेकिन उसके बाद उनका करियर कुछ खास नहीं रहा।
द ग्रेट खली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है द ग्रेट खली का, साल 2006 में जब विंस मैकमैहन ने द ग्रेट खली को साइन किया तो लग रहा था कि कंपनी ने सबसे बड़े स्टार को साइन किया है, और खली ने इसे सही साबित किया। खली के WWE में आने से WWE ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की।
WWE ने खली को पुश देने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया, लेकिन रैसलिंग की क्षमता और प्रोमो के शानदार न होने के कारण खली ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाए, और आखिर में वह एक वर्ल्ड चैंपियन से पंजाबी प्लेबॉय बन गए।