क्रिश्चियन
Ad
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रोफेशनल रैसलिंग करियर के दौरान क्रिश्चियन कितने फेमस थे। अपने टैग टीम पार्टनर एज के साथ उन्होंने7 बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा क्रिश्चियन का सिंगल्स करियर भी काफी लंबा रहा। उनके करियर की तुलना एज से की जाए तो क्रिश्चियन काफी पीछे नज़र आते हैं। क्रिश्चियन ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल तो जीता, लेकिन उसके बाद सिंगल्स के रुप में उनका करियर खास नहीं रहा। कई इंजरी के बाद उन्हें रिटायर होने पर मजबूर होना पड़ा।
Edited by Staff Editor