फिन बैलर
Ad
WWE द्वारा साइन किए गए सबसे चर्चित सुपरस्टार के रुप में फिन बैलर एक आयरिश सुपरस्टार हैं। फिन को NXT से मेन रोस्टर में साइन किया गया। उन्हें रॉ ब्रांड के लिए चुना गया, और पहली ही रात उन्होंने सैथ रॉलिंस को मात दी। फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन केवल 24 घंटे में उन्हें कंधे की चोट के कारण टाइटल गंवाना पड़ा। फिलहाल फिन बैलर सिंगल्स के रुप में WWE में है, लेकिन टाइटस से दूर है, इसके अलावा जैसी शुरुआत उन्हें मिली थी उसके मुताबित वह आगे नहीं बढ़े हैं। लेखक: जोश कॉलसन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor