WWE ने अपने रैसलर्स को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचाने के लिए जरुरी कदम उठाना शुरू कर दिया है। अपने सुपरस्टार्स के लिए रैसलिंग सुरक्षित बनाने के लिए, WWE ने पहले ही वैलनेस पॉलिसी लागू कर सिर पर हमला करने से रोक लगा दिया था और अब कंपनी ने कुछ मूव्स पर भी रोक लगा दिया है । इस वजह से अब कई सुपरस्टार्स को अपने मूव में बदलाव लाना होगा या फिर उसे पूरी तरीके से छोड़ना होगा । पेश हैं WWE सुपरस्टार्स के कुछ मूव्स जिन्हें बैन कर दिया गया है।
# 5 समोआ जो – मसल बस्टर
कोक्विना क्लच से पहले, समोअन सबमिशन मशीन ने अपने विरोधियों जैसे एजे स्टाइल्स और कर्ट एंगल सहित कई बड़े नाम के खिलाफ 'मसल बस्टर' का इस्तेमाल किया। समोअन के फिनिशर 'मसल बस्टर' को डार्क मैच में टायसन किड के गम्भीर रूप से चोटिल होने से पहले तक WWE ने इस पर बैन नहीं किया था। टायसन किड के चोटिल होने के बाद ही इस मूव पर बैन लगाया गया ।
#रैंडी ऑर्टन- पंट किक
रैंडी ऑर्टन का सबसे घातक हथियार, पंट किक था, जब इससे एक बार प्रतिद्वंद्वी के सिर पर गंभीर चोट आई तो WWE ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया । WWE के टॉप ब्रास ने इसपर चले मुकदमें में रेंडी ऑर्टन को इस फिनिशर मूव का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। ऑर्टन ने अपने शानदार करियर में कई मैचों को इस मूव से समाप्त किया है और 13 टाइटल्स जीते हैं । इस मूव को बैन करना बेहद दुखद है, लेकिन रैसलर्स की सुरक्षा देखते हुए यह सही फैसला है।
# 3 केविन ओवंस- पैकेज पाइलड्राइवर
बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन के एक फिनिशर मूव को भी WWE ने प्रतिबंधित कर दिया है। केविन ओवंस के 'पैकेज पाइलड्राइवर ' मूव का मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करने के बाद भी WWE ने इसे खतरनाक बताकर प्रतिबंधित कर दिया था । पाइलड्राइवर मूव से प्रतिद्वंद्वी के गले और सिर पर गंभीर चोट आती है। इसलिए केवल कुछ चुनिंदा सुपरस्टार हैं जो पाइलड्राइवर का इस्तेमाल करते हैं - इस मूव से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर खत्म हो गया।
# 2 सैथ रॉलिंस - कर्ब स्टोंप
सैथ रॉलिंस के मूव को WWE के द्वारा बैन करने के बाद सैथ रॉलिंस को अपने मेंटर ट्रिपल एच के फिनिशर मूव को अपनाना पड़ा। इस मूव को कर्ब स्टोंप इसलिए कहते हैं क्योंकि इससे सिर पर गंभीर चोट आती है। कर्ब स्टोम्प पर बैन लगने की वजह से द शील्ड मेम्बर को दूसरे फिनिशर मूव का इस्तेमाल करना होगा।
# 1 ट्रिपल एच –पहली पेडीग्री
क्या आप जानते हैं कि WWE ने ट्रिपल एच की ओरिजिनल पेडिग्री पर प्रतिबंध लगा दिया है? जहां चारों सुपरस्टार्स ने अपन फिनिशिंग मूव बदल दिए हैं, वहीं ट्रिपल एच ने अपने इस मूव में थोड़ा बदलाव किया है। ओरिजिनल पेडिग्री कुछ ज्यादा जटिल नहीं है, वास्तव में, यह केवल पेडिग्री की तरह है जो कि गेम द्वारा इन दिनों थोड़े बदलाव के साथ प्रयोग किया जाता है । पहले ट्रिपल एच इस फिनिशर का इस्तेमाल करते वक्त अपने प्रतिद्वंद्वी के हाथों को लॉक करके उसे दर्द सहने के लिए मजबूर कर देते थे। WWE ने इस मूव को बेहद खतरनाक माना जिसकी वजह ट्रिपल एच को इसमे बदलाव लाना पड़ा ।