# 3 केविन ओवंस- पैकेज पाइलड्राइवर
बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन के एक फिनिशर मूव को भी WWE ने प्रतिबंधित कर दिया है। केविन ओवंस के 'पैकेज पाइलड्राइवर ' मूव का मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करने के बाद भी WWE ने इसे खतरनाक बताकर प्रतिबंधित कर दिया था । पाइलड्राइवर मूव से प्रतिद्वंद्वी के गले और सिर पर गंभीर चोट आती है। इसलिए केवल कुछ चुनिंदा सुपरस्टार हैं जो पाइलड्राइवर का इस्तेमाल करते हैं - इस मूव से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर खत्म हो गया।
Edited by Staff Editor