# 1 ट्रिपल एच –पहली पेडीग्री
क्या आप जानते हैं कि WWE ने ट्रिपल एच की ओरिजिनल पेडिग्री पर प्रतिबंध लगा दिया है? जहां चारों सुपरस्टार्स ने अपन फिनिशिंग मूव बदल दिए हैं, वहीं ट्रिपल एच ने अपने इस मूव में थोड़ा बदलाव किया है। ओरिजिनल पेडिग्री कुछ ज्यादा जटिल नहीं है, वास्तव में, यह केवल पेडिग्री की तरह है जो कि गेम द्वारा इन दिनों थोड़े बदलाव के साथ प्रयोग किया जाता है । पहले ट्रिपल एच इस फिनिशर का इस्तेमाल करते वक्त अपने प्रतिद्वंद्वी के हाथों को लॉक करके उसे दर्द सहने के लिए मजबूर कर देते थे। WWE ने इस मूव को बेहद खतरनाक माना जिसकी वजह ट्रिपल एच को इसमे बदलाव लाना पड़ा ।
लेखक - शौर्य विनीत, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor