WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है, जिसमें साल दर साल कम्पटीशन लेवल बढ़ता रहा है। अन्य प्रोमोशंस की तुलना में रेसलर्स की संख्या ज्यादा होने से यहां सभी को एक टॉप सुपरस्टार जैसा पुश दिया जाना संभव नहीं है। कुछ सुपरस्टार्स टॉप पर पहुंचने में सफल रहते हैं, वहीं कुछ को मिड-कार्ड और लोअर कार्ड डिविजन से ही संतोष करना पड़ता है।WWE में कई बार ऐसा भी देखा गया है जब किसी रेसलर को कई साल के इंतज़ार के बाद मेन इवेंट पुश मिला हो और वो आगे चलकर चैंपियन भी बने। मगर सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती, उनमें से कुछ रेसलर्स का पुश उनके चैंपियन बनने से पहले ही रोक दिया जाता है।मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई सारे नाम हैं, जो बड़ा पुश मिलने के हकदार हैं। उन्हें पिछले कुछ महीनों से अच्छा पुश मिल रहा था, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें चैंपियन बनने के लिए ज्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टारर्स के बारे में जिनका पुश अचानक से रोक दिया गया।1)WWE SmackDown सुपरस्टार लिव मॉर्गनलिव मॉर्गनइस साल की शुरुआत में लिव मॉर्गन रायट स्क्वाड में रूबी रायट की पार्टनर हुआ करती थीं, लेकिन इसी साल जून में कंपनी द्वारा रूबी के रिलीज़ होने के साथ ही रायट स्क्वाड भी खत्म हो चला। यहां से लिव मॉर्गन को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और एक समय उन्हें विमेंस Money in the Bank मैच में जीत की प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था।Money in the Bank पीपीवी के बाद उनका WWE टीवी पर नजर आना भी बंद हो गया है। एक समय पर उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियन की अगली चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा था। मगर पिछले एक महीने से कोई मैच ना लड़ना और ऑन-स्क्रीन नजर ना आना साफ दर्शाता है कि अब उन्हें मिलने वाला पुश खत्म हो गया है।