5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी सैलरी आपको हैरान कर देगी

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है और ये बात भी सच है कि उसकी कीमत बिलियंस में है, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि उसके हर रैसलर को काफी पैसा मिलता है। लोगों के बीच ये मान्यता है कि WWE के रैसलर्स बेहद ज़्यादा पैसा कमाते हैं और ये कुछ रैसलर्स के लिए सच हो सकता है। लेकिन सभी काफी पैसा कमाते हों, ऐसा ज़रूरी नहीं है क्योंकि जो ज़्यादा पैसा कमाते हैं उनकी स्टार पावर और टिकट बेचने की क्षमता की वजह से वो इस काबिल हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जिनकी सैलरी कुछ समय पहले बाहर आई थी।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन - $300,000

ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE रन देखकर आपको लगता होगा कि इन्हें काफी पैसा दिया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। उनकी सैलरी फैडैंगो, हीथ स्लेटर और सिन कारा से भी कम है, लेकिन जिस तरह से वो WWE चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बने हुए हैं, उससे अगर उन्हें जल्द ही एक मॉन्स्टर कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए तो कोई हैरान होने वाली बात नहीं है।

#4 जिंदर महल - $900,000

जिंदर महल को ब्रॉन स्ट्रोमैन से तीन गुना ज़्यादा पैसा दिया जा रहा है और ऐसा इसलिए था क्योंकि जिंदर की मदद से WWE इंडिया में अपने मार्केट को और बेहतर करना चाहती थी। इसी वजह से पहली बार के अपने रन में 3MB के साथ एक जॉबर की तरह काम करने वाले जिंदर को वापसी करने पर WWE चैंपियन बनाया गया, लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट कामयाब नहीं रहा।

#3 नाया जैक्स - $100,000

WWE नाया जैक्स को आज भी वही सैलरी दे रही है जो उन्हें NXT में मिलती थी जबकि वो एलेक्सा ब्लिस के साथ रैसलमेनिया में RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक मैच का हिस्सा थी। एक साल से वो मेन रॉस्टर का हिस्सा हैं लेकिन अगर उन्हें इसी तरह से ट्रीट किया गया तो इंडिपेंडेंट सर्किट अपनी महिला रैसलर्स को काफी अच्छा पैसा दे रहा है।

#2 आर-ट्रुथ - $550,000

आर-ट्रुथ 2011 के कैपिटल पनिशमेंट में जॉन सीना के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आए थे और पिछले कुछ सालों में वो अपने फ्रैंड लिटिल जिमी की तरह ही गायब रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो जितना पैसा WWE से पाते हैं वो सबको चौंका सकता है। वो एलेक्सा ब्लिस, सैमी जेन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द उसोस और न्यू डे से ज़्यादा पैसा पाने वाले रैसलर रहे हैं।

#1 ब्रॉक लैसनर - $12 मिलियन

अगर आपने बांकी रैसलर्स और ब्रॉक लैसनर को मिलने वाले पैसे में अंतर देखा है तो आप ये समझ जाएंगे कि ऐसा क्यों है। कोई भी कम्पनी आपको तब तक वो पैसा नहीं देगी जो आप उनसे चाहते हैं जब तक कि आप उसको वो पैसा कमा के नहीं देते जो वो आपसे उम्मीद करती है। ब्रॉक लैसनर भले ही कम अपीयरेंस करते हैं लेकिन उनकी स्टार पावर कुछ ऐसी है कि वो जिस शो में आते हैं उसका रोमांच और उसके टिकट बिक जाते हैं, और चूंकि वो एक बेस्ट फॉर बिज़नेस ऑप्शन हैं तभी उनको वो पैसा मिल रहा है जो बाकी रैसलर्स नहीं पा रहे हैं। लेखक: सौरव महंती; अनुवादक: अमित शुक्ला