5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं

WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर एवं केन
WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर एवं केन

#4 WWE सीओओ ट्रिपल एच

Ad
Ad

ट्रिपल एच रिंग से दूर हैं लेकिन वो अब भी समय समय पर टीवी पर नजर आते हैं। NXT को उसके मुकाम तक पहुँचाने में ट्रिपल एच का एक अहम योगदान है। ये उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने एटीट्यूड एरा को बेहद बेहतर बना दिया और वो अब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिससे फैंस का एंटरटेनमेंट होता है।

ये अबतक 172 पीपीवी मैचों का हिस्सा रहे हैं जिसमें से 87 में इन्हें जीत मिली है जबकि 80 में हार और 5 ड्रा रहे हैं। SummerSlam 1995 में इन्होंने बॉब हॉली के खिलाफ पहला पीपीवी मैच लड़ा था जबकि इनका आखिरी पीपीवी मैच WrestleMania 2019 था जहाँ ये बतिस्ता से लड़े थे।

#3 रैंडी ऑर्टन

Ad

रैंडी ऑर्टन ने SummerSlam 2003 में अपना पहला पीपीवी मैच लड़ा था जिसमें इनके सामने थे ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको एवं केविन नैश। इनका आखिरी पीपीवी मैच Fastlane 2021 में हुआ था जिसमें इनके सामने थीं एलेक्सा ब्लिस और इस मैच के अंत में द फीन्ड इनके सामने आ गए थे।

रैंडी अबतक 173 पीपीवी मैचों का हिस्सा रहे हैं जिसमें से 72 में इन्हें जीत मिली है जबकि 97 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 4 मैच अबतक ड्रा रहे हैं। इसमें दोराय नहीं कि इनका करियर हॉल ऑफ फेम के योग्य है लेकिन ये देखना होगा कि ये कब रिटायर होकर उस क्लब का हिस्सा बनते हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications