5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं

WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर एवं केन
WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर एवं केन

#2 WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर

द अंडरटेकर को अगर रेसलिंग का सबसे बड़ा रेसलर कहा जाए तो ये कोई अतिश्योंक्ति नहीं होगी। टेकर ने अपने तीन दशक लंबे करियर में हर उस मुकाम को पाया है जिसकी उम्मीद की जा सकती है। इनका WrestleMania रिकॉर्ड एक ऐसी चीज है जिसे शायद ही कभी तोडा जा सकेगा।

इन्होंने 178 पीपीवी मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें से 102 में इन्हें जीत मिली है जबकि 71 में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 5 मैच ड्रा रहे हैं। इन्होंने Survivor Series 1990 में डेब्यू किया था और तब इनके विरोधी थे ब्रेट हार्ट, डस्टी रोड्स, कोको बी वेयर एवं जिम नेदलहार्ट। इनका आखिरी पीपीवी मैच बोनयार्ड मैच था जो इन्होंने पिछले साल WrestleMania में लड़ा था।

#1 केन

रिंग में टेकर के भाई कहे जाने वाले केन ने पीपीवी में 176 मैच लड़े हैं जिसमें से ये 65 में जीत दर्ज करने में सफल रहे जबकि 104 में इन्हें हार मिली है। वहीं ऐसे 7 मैच रहे हैं जो ड्रा रहे हैं। बिग रेड मॉन्स्टर के नाम से मशहूर केन अब रिंग में बेहद कम ही नजर आते हैं। ये एक पॉलिटिशियन बन गए हैं।

1998 के King of The Ring में इन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर अपना पहला पीपीवी मैच लड़ा एवं जीता था। स्टोन कोल्ड और केन के बीच रिंग में काफी लंबे समय तक लड़ाई होती रही। ये आखिरी बार Royal Rumble 2021 में नजर आए थे और इन्हें उसके बाद रिंग में नहीं देखा गया है।

Quick Links