WWE में रेसलिंग बेहद अद्भुत स्तर की होती है और इस दौरान कई रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने ज्यादातर मैच जीते हैं जबकि कई अन्य ऐसे भी हैं जिनके नाम जीत नहीं रही है। ऐसे रेसलर्स पीपीवी के लिए सबसे बड़ा अट्रेक्शन होते हैं। जॉन सीना (John Cena) हों या द अंडरटेकर (The Undertaker), केन (Kane) हों या ट्रिपल एच (Triple H) इन सभी रेसलर्स ने रिंग में अपने काम से धमाल मचाया है।ये भी पढ़ें: 5 धोखे जो हमें WWE Fastlane में देखने को मिल सकते हैंऐसा नहीं है कि इन रेसलर्स को हर मैच में जीत ही मिली है क्योंकि हर मैच में जीत पाना संभव नहीं है। द अंडरटेकर उन रेसलर्स में से हैं जिनका WWE एवं रेसलिंग करियर काफी बड़े बदलावों का हिस्सा रहा है। इस दौरान इन्होंने कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है जबकि कई अन्य के लिए ये एक प्रेरणास्त्रोत रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए#5 WWE सुपरस्टार जॉन सीनाForgive only after you have come to terms with hardship and found the lesson it yields.— John Cena (@JohnCena) March 21, 2021जॉन सीना ने WWE में अपना पहला पीपीवी मैच 2002 में तो वहीं आखिरी मैच 2020 में WrestleMania के दौरान लड़ा था। पीपीवी में इनके पहले विरोधी क्रिस जैरिको थे जबकि इनके आखिरी विरोधी ब्रे वायट थे। जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने रिक फ्लेयर के खिताबों की बराबरी कर रखी है।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुएजॉन सीना इस समय रिंग से दूर हैं और उनकी वापसी को लेकर कोई तारीख निर्धारित नहीं है। अगर रेसलिंग में इनके काम को समझा जाए तो ये वो रेसलर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद द अंडरटेकर को इम्प्रेस किया था। जॉन सीना और द अंडरटेकर दोनों ही अपने करियर के कारण रेसलिंग में एक अलग नाम बनाने में सफल रहे हैं। जॉन ने अबतक पीपीवी में 161 मैच लड़े हैं जिसमें से 93 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 65 में वो हार के शिकार हुए हैं और 3 मैच ड्रा रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।