2) डैना ब्रूक
डैना ब्रूक ने हाल ही में रॉ में अपनी हालिया स्थिति को लेकर निराशा ज़ाहिर की थी। इसके बाद उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा भी बनाया गया, लेकिन वहाँ भी उन्हें नीचा दिखाया गया। रोंडा राउजी के खिलाफ उन्हें केवल 17 सेकेंड छले मुक़ाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा।
डेना ब्रूक को आख़िरी जीत नवम्बर 2018 में हासिल हुई थी। परन्तु उनके साथ भी यही समस्या रही हैं कि उन्होंने रॉ का कोई मैच नहीं जीता हैं। पहली जीत उन्हें WWE मेन इवेंट और दूसरी WWE स्टारकेड में नासी हुई। रॉ की बात करें तो उन्हें जुलाई 2018 से किसी रॉ मैच में कोई जीत हासिल नहीं हुई हैं।
1) कर्ट हॉकिन्स
भला इस लिस्ट में कर्ट हॉकिन्स का नाम कैसे नहीं आता। वो WWE के सबसे बड़े लूजर रहे हैं। कर्ट हॉकिन्स अपने करियर में लगातार 169 मैच हार चुके हैं।
उन्होंने 2016 में WWE में वापसी की, परन्तु तबसे और अब तक का दौर उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ है। कर्ट हॉकिन्स को किसी WWE मैच में जीत नवम्बर 2016 में अपोलो क्रूज़ के खिलाफ हासिल हुई थी।
हालांकि वो कभी कभी ही रॉ में मैच लड़ने रिंग में उतरते हैं, परन्तु WWE का फोकस भी इसी ओर रहा है कि उन्हें अधिक से अधिक मैच हराये जाएँ।