5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच लड़े हैं

<p>

अगर रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच मेन इवेंट मैच होता है तो रोमन रेंस ऐसे दूसरे रैसलर बन जाएंगे जिन्होंने लगातार 4-बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा हो। रोमन रेंस ने अबतक 3 और सुपरस्टार्स के साथ मिलकर लगातार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच दिया है। रोमन रेंस बस 2 साल दूर है जिसके बाद वो अबतक के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

आईये जानें ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच लड़े हैं।

जॉइंट #2 ट्रिपल एच (3 लगातार रैसलमेनिया मेन इवेंट्स)

ट्रिपल एच ने अपने 23-साल के WWE करियर में कई बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा है। इन्होंने अपने पहले मेन इवेंट मैच 'मैकमैहन इन एव्री कॉर्नर' फैटल 4-वे मैच में लड़ा था जो कि रैसलमेनिया 2000 में हुआ था। इसके अलावा इन्होंने रैसलमेनिया 18 (क्रिस जैरिको), रैसलमेनिया 25 (बनाम रैंडी ऑर्टन) और रैसलमेनिया 32 (बनाम रोमन रेंस) में भी मेन इवेंट मैच लड़ा था।

इन्होंने साल 2004 से 2006 तक लगातार 3 बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा, जहां इन्होंने रैसलमेनिया 20 (शॉन माइकल्स और क्रिस बैन्वो), रैसलमेनिया 21 (बनाम बतिस्ता) और रैसलमेनिया 22 (बनाम जॉन सीना) में मेन इवेंट मैच लड़ा था।


जॉइंट #2 जॉन सीना (3 लगातार रैसलमेनिया मेन इवेंट्स)

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में काफी सारे पे-पर-व्यू में मेन इवेंट मैच दिया है। इसलिए यह थोड़ी चौंकाने वाली बात होगी कि उन्होंने 5 से ज्यादा बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच नही लड़ा है।

इन्होंने रैसलमेनिया 22 (बनाम ट्रिपल एच) और 23 (शॉन माइकल्स) में मैच इवेंट मैच लड़ा था। लेकिन उन्हें अगले 4 सालों तक रुकना पड़ा ताकि वो दोबारा रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच दे सके। इन्होंने रैसलमेनिया 27 में द मिज़ और रैसलमेनिया 28 और रैसलमेनिया 29 में द रॉक के साथ मेन इवेंट मैच लड़ा था।

जॉइंट #2 द रॉक (3 लगातार रैसलमेनिया मेन इवेंट्स)

द रॉक ने अपने WWE करियर के दौरान 5 बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा है। इन्होंने रैसलमेनिया 27 और रैसलमेनिया 28 में जॉन सीना के साथ 2 बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा था।

इन्होंने रैसलमेनिया 15 (बनाम ऑस्टिन), रैसलमेनिया 16 (बनाम ट्रिपल एच,बिग शो और मिक फोली) और रैसलमेनिया 17 (बनाम ऑस्टिन) में लगातार 3 बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा था।

जॉइंट #2 रोमन रेंस (3 लगातार रैसलमेनिया मेन इवेंट्स)

रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में अपना डैब्यू साल 2012 में द शील्ड का मेंबर बनकर किया था।

इन्होंने अबतक रैसलमेनिया 31 (ब्रॉक लैसनर), रैसलमेनिया 32 (बनाम ट्रिपल एच) और रैसलमेनिया 33 (बनाम द अंडरटेकर) को हैडलाइन किया है। ऐसा लग रहा है कि रेंस इस बार लैसनर के साथ मेन इवेंट मैच लड़ेंगे। अगर वो इसके अगले साल भी रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ते हैं तो रेंस अबतक के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

#1 हल्क होगन (5 लगातार रैसलमेनिया मेन इवेंट्स)

हल्क होगन ने अबतक 8 बार रैसलमेनिया में मेन इवेंट मैच लड़ा है। इन्होंने पहले 3 रैसलमेनिया शोज में भी मेन इवेंट मैच लड़ा था। इसके अलावा उन्होंने रैसलमेनिया 5 से लेकर रैसलमेनिया 9 तक मेन इवेंट मैच लड़ा था।

इन्होंने उस समय, रैंडी सैवेज, अल्टीमेट वॉरियर, एसजीटी स्लॉटर, सिड जस्टिस और योकोजूना के साथ मेन इवेंट मैच लड़ा था।

काफी लोगो का यह मानना है कि 22-सेकंड के इस मैच को मेन इवेंट मैच कहना सही नही होगा।लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा