1- WWE लैजेंड केन (46 एलिमिनेशन)
Ad
Ad
WWE लैजेंड केन Royal Rumble मैचों में 20 बार हिस्सा ले चुके हैं और इन मैचों में उन्होंने कुल 46 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। बता दें, Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने के मामले में केन पहले नंबर पर हैं और ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ सालों तक शायद ही उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा।
हालांकि, केन के नाम Royal Rumble मैच में बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन वो इस मैच को अभी तक नहीं जीत पाए हैं और यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, केन ने साल 2021 में आखिरी बार रंबल मैच में हिस्सा लिया था और इस मैच में वो केवल दो एलिमिनेशन कर पाए थे।
Edited by Subham Pal