इस समय WWE फैंस इसलिए सबसे ज्यादा उत्साहित होंगे क्योंकि इस रविवार उन्हें पीपीवी हैल इन ए सैल देखने को मिलेगा। 16 सितंबर को इसका आयोजन होगा। हैल इन ए सैल पर मैच कार्ड की घोषणा हो चुकी है। इसमें कई बड़े मैच शामिल है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के मैच के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी का यह 38 वां संस्करण है। हैल इन ए सैल के पास आने के बाद यह समय है कि हम इस पीपीवी के कई पहलुओं पर नज़र डाले। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार लेकर आए है जो इस हैल इन सेल मैच में सबसे ज्यादा बार नज़र आए हैं।
#शॉन माइकल्स, जॉन सीना और मिक फोली - 4 बार
इस लिस्ट की शुरुआत में हमने इस बिजनेस के दिग्गजों को शामिल किया है। शॉन माइकल्स, जॉन सीना और मिक फोली तीनों ही सुपरस्टार अब तक 4 बार हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा रहे हैं। और इन दिग्गजों ने कमाल का काम किया है। खासतौर पर मिक फोली को इसके लिए जाना जाता हैं। हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा है। शॉन माइकल्स ने 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है वहीं जॉन सीना ने दो बार हैल इन सैल मैच में जीत हासिल की है। दुर्भाग्य से मिक फोली ने हैल इन ए सैल मैच में एक बार भी जीत हासिल नहीं की है।
#सीएम पंक- 5 बार
पिछले कुछ सालों से WWE का हिस्सा न होने के बाद भी सीएम पंक इस लिस्ट में शामिल हैं। सीएम पंक 5 बार हैल इन सैल मैच का हिस्सा रहे हैं। सीएम पंक शुरुआत के 3 तीन हैल इन ए सैल मैच हार गए थे, लेकिन आखिर में 2012 और 2013 में जीत हासिल करते हुए उन्होंने अपने रिकॉर्ड को 2-3 करके बेहतर बना लिया।
#रैंडी ऑर्टन- 7 बार
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन 7 बार हैल इन सैल मैच का हिस्सा रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने हैल इन ए सैल के सभी मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। रैंडी ऑर्टन ने चार बार हैल इन ए सैल मैच में जीत हासिल की तो वहीं तीन बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा, आने वाले समय में वह अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर बना सकते हैं।
#ट्रिपल एच- 9 बार
ट्रिपल एच को हैल इन ए सैल मैच का मास्टर माना जाता था, क्योंकि वह अपने पहले 5 हैल इन ए सैल मैच में जीत हासिल कर चुके थे। इस दौरान ट्रिपल एच केवल एक सिक्स मैन चैंपियनशिप मैच हारे थे। ट्रिपल एच 9 बार हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा रहे है और जिसमें से 6 बार उन्होंने जीत हासिल की है और 3 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ट्रिपल एच रैसलमेनिया 28 पर आखिरी बार अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में नज़र आए थे, इस मैच में अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी।
#अंडरटेकर-14
अंडरटेकर WWE में हुए पहले हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा रहे है और इस बात को ध्यान में रखते हुए उनका इस लिस्ट में पहले नंबर पर होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। साल 1997 में पहली बार हुए हैल इन ए सैल मैच में अंडरटेकर नज़र आए थे। अंडरटेकर अब तक 14 बार हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा रहे हैं जिसमें से उन्होंने 8 बार जीत हासिल की है तो वहीं 6 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।